खंडन

मुद्रण निदेशालय की वेबसाइट का अनुरक्षण केवल सूचना के प्रयोजनार्थ किया जा रहा है। हालांकि सटीक और अद्यतन सूचना प्रदान करने का हरसंभव प्रयास किया गया है फिर भी मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गये परिपत्रों का प्रयोग करने वाले अधिकारियों को परामर्श दिया जाता है कि इनमें निहित किसी भी सूचना की सटीकता के संबंध में संदेह होने पर मुद्रण निदेशालय से सम्पसर्क करें। मुद्रण निदेशालय द्वारा जारी किये गये परिपत्रों की हार्ड प्रतियों एवं वेबसाइट पर डाले गये परिपत्रों की विषय-वस्तुय में कोई भी विवाद होने की स्थिति में हार्ड प्रति में दी गई सूचना को सही माना जाए और यह जानकारी मुद्रण निदेशालय के ध्यासन में लाई जाए।